अपराधबाराबंकीराज्य खबरें
एएनटीएफ बाराबंकी व नगर कोतवाली ने दो मादक तस्करों से 350 ग्राम स्मैक किया बरामद

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बाराबंकी। थाना एएनटीएफ पुलिस व नगर कोतवाली नगर की सयुंक्त टीम ने गुरुवार को दो मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास 350 ग्राम स्मैक बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना एएनटीएफ पुलिस व नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार दो शातिर मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जिनमे सलमान पुत्र स्वर्गीय इम्तियाज निवासी मोहल्ला गाजीपुर थाना फतेहपुर और इबादुल हक उर्फ मुन्ना ट्रेलर पुत्र अब्दुल हक निवासी मोहल्ला कटरा अहिरन पुरवा थाना कोतवाली नगर शामिल है। दोनों सयुंक्त टीमों ने इन शातिरों को नगर कोतवाली क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल राजेश्वरी पाठशाला के पास से 350 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।