चित्रकूट

मंदाकिनी को निर्मल बनाने अनुज हनुमत ने सतना कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
मां मंदाकिनी को स्वच्छ बनाने समाजसेवियों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चित्रकूट के यूथ आइकॉन अनुज हनुमत ने मंदाकिनी के पुनर्जीवन को लेकर मंगलवार को सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ज्ञापन सौंपकर मंदाकिनी नदी में यूपी -एमपी सीमा में गिर रहे गंदे नालों और जलस्रोतो को मुक्त कराने की मांग की है।
राजधर परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि, नगरपालिका परिषद चित्रकूट अन्तर्गत आधा सैकड़ा नाले सीधे मन्दाकिनी नदी में गिर रहे है। रामघाट परिक्षेत्र में सबसे अधिक संख्या मे मलमूत्र युक्त गंदे नाले, होटलो, मठ-मंदिरों आदि का गंदा पानी सीधे नदी में गिर रहा है। उन्होंने मन्दाकिनी नदी के पुनर्जीवन हेतु यू०पी०/एम0पी0 सीमा में नदी में गिर रहे नालों को रोकने व जलस्रोतों को मुक्त कराने की मांग की है। हाल ही में अनुज हनुमत द्वारा अपने खून से प्रधानमंत्री और यूपी-एमपी के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button