खेल
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इन सबके बीच खबर यह भी है कि रविंद्र जडेजा को घुटने की सर्जरी करानी होगी। इस वजह से भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को अनिश्चित समय के लिए मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। ऐसे में रविंद्र जडेजा कहीं ना कहीं टी20 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक रविंद्र जडेजा फिलहाल टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज तो है ही साथ ही साथ अच्छे गेंदबाज भी हैं। रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद रविंद्र जडेजा लगातार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।