भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को मिली जान से मारने की धमकी

जन एक्सप्रेस/लखनऊ/देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से भाजपा विधायक और वरिष्ठ पत्रकार शलभमणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि “इतनी गोलियां मारेंगे कि कोई पहचान नहीं पाएगा।” यही नहीं, कॉलर ने विधायक का नाम लेकर खुलेआम “ठोकने” की बात भी कही। धमकी भरा यह ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। खुद विधायक ने कोतवाली थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) सहित कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। सर्विलांस सेल को सक्रिय कर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
आखिर कौन है धमकी देने वाला? क्या है उसकी मंशा?
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी देने वाले ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह क्या चाहता है, न ही उसने किसी फिरौती या मांग का जिक्र किया। इस रहस्यमयी कॉल ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
विधायक ने जताई चिंता, कहा- डराने की साजिश कामयाब नहीं होगी
शलभमणि त्रिपाठी ने धमकी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं कलम का सिपाही हूं, न कभी झुका हूं, न झुकूंगा। ऐसी कायरता भरी धमकियों से डरकर पीछे हटने वाला नहीं हूं।”
इस धमकी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी रोष है और वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
अब सवाल उठता है—राजनीतिक साजिश या आपराधिक साया?
क्या यह धमकी किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है या फिर कोई पुराना आपराधिक नेटवर्क सक्रिय हो गया है? जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस की टीमें चौबीसों घंटे काम में जुटी हैं, जल्द ही इस धमकी के पीछे छिपे चेहरों से पर्दा उठने की उम्मीद है।