भाजपा ने धिक्कार रैली निकाल बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी । पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा, छप्पा वोट और बूथ दखल के विरोध में शुक्रवार को पूरे राज्य में भाजपा ने धिक्कार रैली निकाली है। राज्य के साथ-साथ शहर सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा की तरफ से माटीगाड़ा में एक रैली निकाली गई। यह रैली माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक तथा जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन के नेतृत्व में निकाली गई।
इधर, रैली में शामिल सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने माटीगाड़ा बीडीओ कार्यालय की तरफ बढ़ना शुरू किया पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया। जिससे पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की हाथापाई शुरू हो गई। कार्यकर्ताओं ने बीडीओ कार्यालय के समक्ष लगे बैरिकेड तोड़कर वीडियो कार्यालय के गेट तक पहुंच गए। जिसके बाद भाजपा एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।
सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष आनंदमय बर्मन ने कहा कि सत्ताधारी दल ने प्रशासन का इस्तेमाल कर राज्य में पंचायत चुनाव का दखल किया है। हिंसा, छप्पा वोट और बूथ दखल करने में पुलिस को कैडर के रूप में व्यवहार किया है।