रेवंत रेड्डी के बिहार के डीएनए वाले बयान पर बीजेपी का हमला….
नई दिल्ली: बीजेपी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पर बिहार के डीएनए वाले बयान को लेकर बड़ा हमला किया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने की कोशिश कर रही है और वो अपने आपको बनाए रखने के लिए गिरती जा रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”भारत को विभाजित करने की अजीब योजना चल रही है. उत्तर और दक्षिण में बांटने की कोशिश की जा रही है. तेलंगाना के नए सीएम (रेवंत रेड्डी) के रूप में शपथ लेने वाले शख्स ने कहा कि हमारा डीएनए बिहार के डीएनए से अलग है. उन्होंने (रेवंत रेड्डी) ने केसीआर को हराया है. केसीआर के डीएनए में बिहार का अंश है क्योंकि उनके पूर्वज नीतीश कुमार के जाति के हैं.”
उन्होंने आगे कहा, ”इससे पहले कांग्रेस के एक सांसद ने बात बोली थी कि उत्तर और दक्षिण विभाजित हो रहा है. कांग्रेस अपने आपको बनाए रखने के लिए किस सीमा तक गिरेगी. बयान कल से चल रहा है. मां (सोनिया गांधी), पुत्री (प्रियंका गांधी और बेटा (राहुल गांधी) शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गए, लेकिन इन्होंने पहले बयान वापस नहीं करवाया. उत्तर भारत में तो यूपी और मध्य प्रदेश सहित कई राज्य आते हैं. कांग्रेस की सोच के बारे में हम जानना चाहते हैं.’
नीतीश कुमार का किया जिक्र
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश बाबू आप इसपर क्यों खामोश हैं? यह तो आपकी जात पर सवाल उठा रहे हैं. आपकी जात के डीएनए पर सवाल कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक सलाह देना चाहता हूं कि आपकी काडर के कई आईएएस अफसर बिहार के हैं. उनका डीएनए क्या है? यह आपको खुद पता चल जाएगा.
ए रेवंत रेड्डी ने क्या कहा था?
रेवंत रेड्डी ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘मेरा डीएनए तेलंगाना का है. केसीआर का डीएनए बिहार का है. वह बिहार के रहने वाले हैं. केसीआर की जाति कुर्मी हैं, वे बिहार से विजयनगरम और वहां से तेलंगाना आए. तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है.’’