देश
राम मन्दिर बनते देखना सौभाग्य की बात-बृजेश पाठक
बस्ती: भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका बस्ती से अध्यक्ष पद उम्मीदवार सीमा खरे के पक्ष में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से देश में धारा 370 हटाने के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने का कार्य किया। 80 करोड़ गरीबों को राशन बांट कर उनके जीवन को सुखमय बनाने का कार्य बीजेपी सरकार कर रही है। बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग, जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि बस्ती के लोगों का सौभाग्य है कि वह प्रभु श्री राम का मंदिर बनते हुए देख रहे हैं । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ।