अपराधमहराजगंजराज्य खबरें

नेपाल पुलिस के मुठभेड़ में ड्रग्स कारोबारी गिरफ्तार, कब्जे से ब्राउन शुगर बरामद

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : भारत से सटे मित्र राष्ट्र नेपाल पुलिस प्रशासन और नारकोटिक्स ब्यूरो भैरहवा की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद प्रतिबंधित मादक पदार्थों की कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को ब्राउनसुगर की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित घायल युवक को अस्पताल में इलाज करा, उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल राष्ट्र की ससस्त्र प्रहरी पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरो भैरहवा की संयुक्त टीम को मुखबिर से जरिए सूचना मिला की नवलपरासी के रामग्राम नगर पालिका-12, पचगांव में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का सौदा हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर बीती रात संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद मादक पदार्थ के कारोबारी राजेश लोनिया को कड़ी मशक्कत से हिरासत में लिया है। जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी डीएसपी रेशम बोहरा ने बताया कि सूचना आधार पर संयुक्त टीम लोनिया के घर नजदीक आते ही उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने और असलहा छीनने का प्रयास किया है। आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चार राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने जैसे ही लोनिया को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो स्थानीय लोगो का भीड़ इकट्ठा हो गया और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस प्रशासन को घेर लिया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया।

इसी दौरान मादक पदार्थ की कारोबारी राजेश लोनिया ने पुलिस प्रशासन की असलहा छीनने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपित शख्स के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से 93 पुड़िया यानी (95.98 ग्राम) ब्राउन शुगर की भारी खेप भी बरामद हुआ है। डीएसपी बोहरा ने बताया की गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति का इलाज भैरहवा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button