बसपाइयों ने धूमधाम से मनाया मायावती का जन्मदिन, 2027 में सीएम बनाने का लिया संकल्प
जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शहर में बसपा सुप्रीमो मायावती का 69वां जन्मदिन “कल्याणकारी दिवस” के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। वाराणसी मंडल के कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता स्थानीय होटल में एकत्र हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज और “बहनजी जिंदाबाद” के नारों के बीच जश्न का माहौल बना रहा। पूरे प्रदेश के 75 जिलों में बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
2027 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
कार्यक्रम में बसपा कार्यकर्ताओं ने मायावती को 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। रामचंद्र गौतम ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और अन्याय पर चिंता जताते हुए कहा कि लोग मौजूदा “जंगलराज” से परेशान हैं। उन्होंने मायावती के नेतृत्व को प्रदेश में स्थिरता और विकास के लिए जरूरी बताया।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश
जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने मायावती के नेतृत्व की सराहना की और उनके समर्थन में पोस्टर और बैनर के साथ जोश दिखाया। कार्यक्रम में संग्राम भारती, दिनेश टंडन और डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ समेत हजारों लोग मौजूद रहे। बसपा कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को प्रदेश के विकास और बदलाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के रूप में देखा।