रक्तदान से जन्मदिन का जश्न: 51,000 यूनिट रक्त संग्रह का संकल्प

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में रक्तदान संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रुति जनरल इंश्योरेंस सर्विसेज के प्रांगण में आयोजित हुआ, जहां आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने सहयोग दिया। पुलिस अधीक्षक ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज हित में उत्कृष्ट सेवा दे रहा है। इस अवसर पर संस्थान ने भारतवर्ष में 51,000 यूनिट रक्त संग्रह का संकल्प लिया।
अध्यक्ष के जन्मदिन पर विशेष आयोजन
रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम को खास बनाया गया। अध्यक्ष ने इस मौके पर अपना 28वां रक्तदान किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रवि शंकर पांडेय ने 26वीं बार रक्तदान कर मिसाल पेश की। रक्तदान में महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 18 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान और सामाजिक सेवा
संस्थान ने ब्लड बैंक के निदेशक अमित सिंह को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने संस्थान के सामाजिक कार्यों, जैसे नि:शुल्क रक्त उपलब्धता, निराश्रित बच्चों की शिक्षा, और जरूरतमंदों को कंबल वितरण की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर रक्तदान संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अध्यक्ष का जन्मदिन केक काटकर मनाया।