सुल्तानपुर में पखरौली स्टेशन के पास रेलवे लाइन क्रॉस करते समय लापरवाही से बाइक की ट्रेन से भिड़ंत
दोनो बाइक सवार फ़रार

जन एक्सप्रेस /मनु शुक्ला /सुल्तानपुर : सुल्तानपुर ज़िले के पखरौली स्टेशन से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित गोपालपुर गाव में लखनऊ से वाराणसी राजमार्ग का काम चल रहा है।जहाँ एक दुर्घटना हो गयी है। नीचे रेलवे ट्रैक के होने की वजह से ऊपर ब्रिज बनाया जा रहा है । जिसकी वजह से लोगों को यातायात में भी काफ़ी बाध्यता होती है । इस कारण आए दिन वहाँ कोई ना कोई घटना होती रहती है ।
बाइक चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना
घटना है , 15/01/2025 को सुबह 10 बजे की । जब एक बाइक पर सवार एक पुरुष और एक महिला काले रंग की ‘splender pro’ वाहन नम्बर – ‘UP44 BL5655’ बाइक से वाराणसी रूट से होकर कही जा रहे थे। रास्ता न पता होने के कारण वे रेलवे ट्रैक के पास पहुँच गए। ट्रैक के उस पार ही सड़क देखकर उन्होंने सोचा की बाइक को रेलवे ट्रैक पर से चला कर पार कर ले । जैसे ही वे ट्रैक पर बाइक लेकर पहुँचे इतने में ही दूसरी तरफ़ से ट्रेन आ गयी। और तेज गति से बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गयी।
समय रहते दोनो बाइक सवार फ़रार
हालाँकि जब तक ट्रेन पहुँच पाती दोनो ही बाइक छोड़कर भाग चुके थे । दोनो ही अभी तक अज्ञात है । घटनास्थल पर मौजूद गोपालपुर ग्राम के निवासी आदित्य तिवारी द्वारा घटना की सूचना रेलवे कर्मियों को दी गयी। देखना ये है की इस मामले में शासन अब आगे क्या करता है ?