हिसार से राजस्थान के मेंहदीपुर के लिए बस सेवा शुरू

हिसार । हरियाणा रोडवेज की ओर से हिसार से मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस सेवा शुरू की गई है। बस को निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया।
रोडवेज के संस्थान प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह बस हर रोज सुबह आठ बजे हिसार से हांसी, भिवानी, नारनौल, अलवर, बांदीकुई होते हुए मेहंदीपुर बालाजी शाम को 5:30 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह आठ बजे हिसार के लिए रवाना होगी।
हिसार से मेहंदीपुर 375 किलोमीटर मार्ग के बस का किराया 400 रुपए रहेगा। सजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने हरियाणा सरकार व रोडवेज का पूर्व में मथुरा, खाटू श्याम जी, सालासर और अब मेहंदीपुर बालाजी आदि धार्मिक स्थलों पर निरंतर बस सेवा चलाने की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने रोडवेज कार्यालय में जाकर उपस्थित गणमान्य लोगो एवं रोडवेज कर्मचारियों से विचार विमर्श भी किया। इस अवसर पर संजय डालमिया, विरेन्द्र गुप्ता, सुशील मित्तल, जितेंद्र ऐरन सहित सजग, सेवा फाउंडेशन आदि अनेक धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों सहित रोडवेज कार्यालय के अधिकारी अश्वनी कौशल, संस्थान प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार संस्थान प्रबंधक हांसी, जगदीश चंद्र, प्रेम सागर कार्य निरीक्षक, सरवन सिंह जांगड़ा, पटेल सिंह निरीक्षक, पवन बूरा नाजर व गौरव मौजूद रहे।