खेल
कप्तान रोहित शर्मा ने खत्म की सारी बहस
मोहाली। विराट कोहली जो पिछले 1020 दिनों से अपनी बल्लेबाजी की फॉर्म से आउट थे, ने एशिया कप के दौरान जबरदस्त वापसी की हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली और शतक के साथ मैदान पर फिर से वापसी की। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की थी और इसी मैच में उन्होंने अपना शतक जड़ा था। अब उनकी फॉर्म में वापसी के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे? ऐसे में के एल राहुल की पॉजिशन को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। अब सभी बहस को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खत्म कर दिया है और अपना बयान जारी किया हैं।