भाजपा चेयरमैन सहित चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। थाना नगर कोतवाली में न्यायालय के निर्देश पर बलरामपुर के भाजपा चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सहित चार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा फर्जी चेक देकर जमीन अपने नाम कराने को लेकर दर्ज किया गया है।
असल में लखनऊ के रहने वाले श्री राम मौर्य ने बाराबंकी न्यायालय सीजीएम कोर्ट में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि बलरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन और एम डी एस एस ग्रुप धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू और उनके चार अन्य साथियों ने फर्जी चेक देकर उनकी 4 बीघा जमीन बैनामा करवा ली है।
न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेकर भाजपा चेयरमैन सहित उनके साथी प्रणव कुमार सिंह रामप्रवेश अकाउंटेंट आशीष कुमार सक्सेना और गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर गुरुवार को नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों पर जमीन खरीद-फरोख्त में फर्जी चेक के आधार पर बैनामा कराने से संबंधित मुकदमा दर्ज किया है।