समाज की खुशहाली के लिए जाति जनगणना जरूरी : अनुप्रिया पटेल

जन एक्सप्रेस/मड़ियाहूं: जौनपुर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाज की खुशहाली और न्यायपूर्ण विकास के लिए जाति जनगणना अत्यंत आवश्यक है। अपना दल स्थापना काल से ही इस मांग को उठाता रहा है, क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में जाति एक सच्चाई है। अब समय आ गया है कि जाति जनगणना कराकर हर वर्ग को उसके वास्तविक आंकड़े बताए जाएं ताकि दबे-कुचले वर्ग को सही लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना की मांग को स्वीकार करते हुए इसकी घोषणा कर दी है।
शुक्रवार को नगर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित डॉ. सोनेलाल पटेल जी के 16वें परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने ओबीसी मंत्रालय के गठन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अल्पसंख्यक व अनुसूचित जाति मंत्रालय हैं, उसी प्रकार पिछड़ा वर्ग मंत्रालय भी बनाया जाना चाहिए।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने समाज को “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी” का नारा दिया था। पार्टी उसी राह पर चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की विचारधारा को फैलाएं और आलोचनाओं व षड्यंत्रों से न डरें, बल्कि मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि ईमानदार और ताकतवर के खिलाफ ही हमेशा साजिशें रची जाती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आर.पी. गौतम ने की तथा संचालन डॉ. के.के. पटेल ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विधायक सुनील पटेल, रिकी कोल, अविनाश चंद द्विवेदी, पूर्व विधायक डॉ. लीना तिवारी, माता बदल तिवारी, पूर्व सांसद नागेंद्र प्रसाद, विधायक डॉ. आर.के. पटेल, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच पर राजनाथ पटेल, उदय प्रताप पटेल, ललई सरोज, राकेश पटेल, सुनीता वर्मा, सुनीता पटेल तथा जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पटेल मौजूद रहे।






