गोपीनाथ मंदिर के संरक्षण के लिए पुरातत्वविदों का पैनल बना कर जांच की मांग

गोपेश्वर । गोपीनाथ मंदिर के दक्षिण भाग में हो रहे झुकाव को लेकर गोपेश्वर वासियों ने बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपते हुए इसके संरक्षण को लेकर पुरातत्वविदों की देखरेख में जांच किये जाने की मांग की है।
गोपेश्वर गांव निवासी हरीश भट्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, संजय कुमार, दीपक भट्ट, मनीष नेगी, सुधीर तिवारी आदि का कहना है कि गोपीनाथ मंदिर के गुंबद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने से मंदिर के दक्षिण भाग में झुकाव आ गया, जिससे निकट भविष्य में खतरे की संभावना बनी हुई है। साथ मंदिर के गर्भगृह में देवस्नान और जलाभिषेक के रूप में उपयोग में लाये जाने वाले जल की निकासी बाधित होने के कारण शिवलिंग और जलेरी पर भूधंसाव होने जलेरी अपने मूल स्थान से नीचे की ओर धंस रही है।
उनका यह भी कहना है कि पुरातत्व विभाग की ओर से जो भी अनुरक्षण और नव निर्माण कराये जा रहे है वह कार्य पुरातत्वविदों की देखरेख में नहीं करवाये जाते हैं, जिससे इन कार्यों में काफी खामियां देखने को मिल रही है। उनका यह भी आरोप है कि पूर्व में नमामि गंगे परियोजना के तहत गोपेश्वर मंदिर परिसर से वैतरणीय मार्ग तक सीवर लाइन बिछायी गई थी लेकिन मानकों पर सही न होने के कारण सीवर के पानी रिसाव मंदिर परिसर में हो रहा है।