दिल्ली/एनसीआर
राहत व बचाव के लिए केन्द्र ने भेजी एनडीआरएफ की टीम

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव में तेज बारिश से हुए भूस्खलन के चलते 04 लोगों की मौत और लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात कर मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को भेजा है। जो वहां लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 04 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में जुटी हैं।