UP POLICEउत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें

मानिकपुर में नाबालिक बालिका से दुष्कर्म: पुलिस की तत्परता से 6 दिन में दाखिल हुआ आरोप पत्र

ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत पुलिस की तेज़ कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: थाना मानिकपुर क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की जघन्य वारदात के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 6 दिनों में आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल कर दिया, जिसे न्यायालय द्वारा संज्ञान में ले लिया गया है।

घटना 06 अप्रैल 2025 को घटित हुई थी, जब पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 45/25 धारा 65(1), 74, 115(2), 351(2) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम अंतरगत एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घाटना हुई थी आरोपी सरदारकोल S/O सिपाही लाला निवासी ऐलहाबढैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

पुलिस की गंभीरता और तेज़ी से विवेचना पूरी

इस गंभीर प्रकरण की विवेचना अपराध निरीक्षक विनय विक्रम सिंह को सौंपी गई थी, जिन्होंने महज 6 दिन में चार्जशीट तैयार कर 11 अप्रैल 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत कर दी। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान के तहत, मामले में सशक्त पैरवी की जा रही है ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button