शाहरुख खान के काम करने के तरीके पर बोलीं तापसी पन्नू……

मुम्बई: अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता की फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है, इसका क्रेज बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। शाहरुख के फैंस ‘डंकी’ में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शाहरुख खान की प्रशंसा की और उनके साथ काम करने का अनुभव साझा किया।
बच्चन सर की तरह रिहर्सल करते हैं शाहरुख
एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्हें सीन शूट करने से पहले अमिताभ बच्चन सर की तरह, रिहर्सल करना पसंद है। वे तब तक रिहर्सल करते हैं, जब तक उस किरदार में ढल ना जाए। शाहरुख सर एक थिएटर अभिनेता हैं, जो फिल्म अभिनेता बन गए हैं। वे इसलिए ही सीन को करने से पहले रिहर्सल करते है। शाहरुख सर अनुभवी अभिनेता हैं, इसलिए हमारे काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है।’
शाहरुख को लेकर कही यह बात
तापसी ने शाहरुख के साथ पहले दिन काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘मुझे डंकी की शूटिंग का पहला दिन याद है, जब मुझे उनके साथ एक फिल्म का सीन शूट करना था। जब वे एक्टिंग कर रहे थे, तो मैं उन्हें देखने के लिए बीच में ही बाहर हो गई थी, क्योंकि हमेशा मैंने उन्हें फिल्मों में अभिनय करते देखा था। शाहरुख सर को सामने से एक्टिंग करते देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हालांकि, मुझे नहीं पता कि सर को इसका एहसास हुआ या नहीं, लेकिन मुझे बहुत खुशी हुई।’