दिल्ली/एनसीआर
शहर में बनेगा क्लीन स्ट्रीट फूड हब
गाजियाबाद । भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के कार्यक्रम ईट राइट इनीशिएटिव के अंतर्गत शहर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने की तैयारी चल रही है । जिसके स्थान चयन के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक शहर का भ्रमण किया ।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शहर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा। जिसमें 20 दुकान खाद्य सामग्री से संबंधित होगी मानक के अनुरूप हब पर पेयजल की व्यवस्था लाइट की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी। इस प्रकार का स्थान शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा इसके लिए तैयारी चल रही है। गाजियाबाद के अंदर सेक्टर 23 संजय नगर, आरडीसी राज नगर कवि नगर के क्षेत्र का भ्रमण किया गया।