सीओ सिटी ने गंगा घाट कोतवाली में किया वार्षिक मुआयना
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल और सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी बुधवार दोपहर गंगाघाट कोतवाली में वार्षिक मुआयना करने पहुंचे। अधिकारियों के आने से पहले ही कोतवाली परिसर में साफ सफाई की चाक चैवंद व्यवस्था की गई थी। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के साथ समस्त स्टाफ बावर्दी दुरस्त रहा। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में साफ-सफाई का जायजा लेने के साथ ही महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों तथा शस्त्रों के रख-रखाव एवं सफाई की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही मातहतों से शस्त्र खुलवा कर फिर से असैम्बल का कार्य भी परखा गया। आरक्षी बैरक में साफ सफाई के साथ कार्यालय में दीवान व मुंशी से अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें कई रजिस्टर खराब हाल में भी पाये गये। इसके साथ ही विवेचनाओं के लंबित होने पर मातहतों को फटकार के साथ समय से पूरा किया जाने का निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर अरविंद सिंह को लंबित मामलों को जल्द निस्तारित करने को कहा। जिसके बाद अधिकारी उन्नाव चले गये। अधिकारियों के जाने के बाद मातहतों ने राहत की सांस ली।