उत्तराखंडचमोलीदेहरादून

पूर्णागिरि यात्रा पर संकट: बाटनागाड़ नाले में उफान से सड़क बंद, 2000 से अधिक श्रद्धालु फंसे

दलदल में तब्दील हुई सड़क, टैक्सी नाले में बहने से मची अफरा-तफरी

जन एक्सप्रेस टनकपुर (चंपावत)। उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पूर्णागिरि धाम जाने वाले रास्ते पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। बाटनागाड़ नाले में अचानक उफान आने से सड़क दलदल में तब्दील हो गई और एक टैक्सी नाले में बह गई। गनीमत रही कि सभी यात्री समय रहते उतर गए और सुरक्षित बच निकले। इस हादसे के चलते सड़क पर करीब 2000 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए हैं।

रात को हुई तेज बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों से मलबा और पत्थर बहकर सड़क पर आ गया, जिससे लगभग 400 मीटर क्षेत्र प्रभावित हो गया। यातायात पूरी तरह बाधित हो चुका है और सड़क को साफ करने में तीन दिन का समय लग सकता है। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं को यात्रा स्थगित करने की अपील की है।

टैक्सी चालक सुनील ने बताया कि जब वाहन मलबे में फंसा तो यात्रियों को तुरंत सतर्क किया गया, जिसके बाद वे भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके। कुछ श्रद्धालु जोखिम उठाकर पैदल ही धाम की ओर निकल पड़े हैं, लेकिन प्रशासन ने इस पर भी सतर्कता बरतने को कहा है।

प्रशासन की अपील:
सुरक्षा को देखते हुए टनकपुर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से फिलहाल पूर्णागिरि यात्रा न करने की सलाह दी है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और मार्ग बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button