फर्जी कागजात बनाकर बसे बांग्लादेशियों को शरण देने वालों पर कार्रवाई की मांग
जयपुर । भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर बांग्लादेशियों को फर्जी कागज बनाकर शरण देने का आरोप लगाते हुए शरण देने में मदद करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
भजनलाल सरकार की ओर से जयपुर में छुपकर रह रहे बांग्लादेशियों पर कार्रवाई शुरू करने पर संतोष जताते हुए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि बांग्लादेशियों को राजस्थान से बाहर करने के कार्य को लगातार अलग-अलग समय पर भाजपा सरकारों ने किया हैं। लेकिन जब-जब कांग्रेस सरकार आई हैं इन बांग्लादेशियों को शरण देने वाले लोगों ने फर्जी कागज बनाकर इन्हें कभी किराएदार के रूप में तो कभी इन्हें छोटे-मोटे भूखण्ड खरीदने में मदद कर मकान मालिक के रूप में अपने बीच में बसाने के कार्य को अंजाम दिया हैं।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सरकार तथा प्रशासन को चेताते हुए इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करने पर इन छुप कर रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों का आतंकवादी के रूप में इस्तेमाल करने की संभावना जताई है।
अनीष कुमार नाडार ने भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों तथा नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने आसपास रह रहे बांग्लादेशियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने में सरकार की मदद करें।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर भी देश की सुरक्षा के लिए बांग्लादेशियों को खोज निकालने के कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का प्रण लिया हैं और कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते देश को सुरक्षित कर लिया जाए वरना आने वाला समय हमारे लिए बड़ा दुखदाई होगा।