अयोध्या

उत्तर प्रदेश के विकास, सुशासन, खुशहाली, आम जनता के लिए समृद्धिशाली काम हुआ : सूर्यप्रताप शाही

Listen to this article

अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण और कृषक जागरुकता कार्य्रकम के अंतर्गत श्री अन्न खेती चार दिवसीय विराट किसान मेला प्रदर्शनी का कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसान को अन्नदाता का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने विराट मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का मंत्री ने सांसद, विधायक, जिलाधिकारी नितीश कुमार, सीडीओ अनिता यादव, संयुक्त कृषि निदेशक ओमपाल सिंह, उपकृषि निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों ने अवलोकन किया।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री शाही ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में अयोध्या में किये गये अनेक विशेष कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमारी वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि आदि क्षेत्रों के अलावा अयोध्या के विकास के लिए भव्य अयोध्या, दिव्य अयोध्या बनाने के लिए हमारे मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अच्छा कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के लिए सीएम योगी को बधाई, उनकी सरकार को बधाई,पीएम मोदी को बधाई, उत्तर प्रदेश में एक स्थाई व स्थिर सरकार मिली, योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का 1 वर्ष पूरा किया, कुल मिलाकर उन्होंने सफलतापूर्वक व कीर्तिमान के साथ 6 वर्ष पूरे किए, उत्तर प्रदेश की महान जनता को भी अपनी ओर से आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया, सीएम योगी लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, यह 44 वर्षों के बाद हुआ है ।जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बना है, इस स्थिर सरकार में प्राथमिकता के आधार पर काम हुआ है। उत्तर प्रदेश के विकास, सुशासन, खुशहाली, आम जनता के लिए समृद्धिशाली काम हुआ है, उसके जो परिणाम आए हैं आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के रूप में देश में ही नहीं दुनिया के भीतर पहचाना जा रहा है, मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि हमारी सरकार ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है और देश के भीतर हमारी रैंकिंग अव्वल नंबर पर है प्रथम नंबर पर है,यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है,अयोध्या में रोड कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, रेल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, एयर कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाए जाने की स्थिति में काम हो रहा है, अयोध्या में भगवान श्री राम एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है, रेललाइन का दोहरीकरण हो रहा है, रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, यहां के अस्पतालों को बेहतर बनाया जा रहा है।

प्रेसवार्ता में मंत्री द्वारा पांचों विधानसभा की पुस्तक, शासन के 6 वर्ष के फोल्डर एवं जिला स्तर पर तैयार की गयी विकास एवं कल्याणकारी कार्यो वर्ष 2022-23 के संक्षिप्त विवरण का उल्लेख हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button