भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित, छह प्रमुख कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत: पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह उपस्थित रहे, जबकि संचालन जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक दिनेश पटेल ने किया।
भाजपा द्वारा वर्षभर में छह प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर विभिन्न आयोजन होंगे। इनमें स्वच्छता अभियान, भाजपा ध्वज स्थापना, प्रदर्शनी, पुष्पांजलि और विचार गोष्ठी शामिल हैं। इसके अलावा, 13 से 25 अप्रैल तक डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 13 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई एवं दीप प्रज्वलन, 14 अप्रैल को संविधान की प्रस्तावना का वाचन, और 15 से 25 अप्रैल तक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ता “गांव चलो अभियान” के तहत पार्टी की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएंगे और स्वच्छता अभियान, लाभार्थी सम्मान, शोभायात्रा एवं चौपाल जैसे कार्यक्रम करेंगे। कार्यशाला में जिला महामंत्री अमित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रेखा सिंह परिहार, कमलेश गंगवार, सुषमा देवी, जिला मंत्री आयुष मिश्रा, अनुराग अग्निहोत्री, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।