उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें

जिलाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया, हरा चारा और ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन ने आज ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम पंचायत जमहिल में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में पानी, चारा, भूसा और अलाव की व्यवस्था को सही पाया। उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ हरा चारा भी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर गौशाला के लिए चारागाह की भूमि टैग नहीं हुई है, तो इसके लिए सरकारी या निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाए। उन्होंने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया कि गौशाला को त्रिपाल और बोरे से ढककर पशुओं को ठंड से बचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर कोई पशु बीमार होता है तो तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया जाए। उन्होंने साफ-सफाई पर जोर देते हुए कहा कि गौशाला को स्वच्छ बनाए रखना चाहिए ताकि पशु स्वस्थ और सुरक्षित रहें। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया कि गौशाला की सभी व्यवस्थाओं की नियमित रूप से निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी राजापुर श्री आलोक कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी श्री संजय कुमार पांडे, तहसीलदार, ग्राम प्रधान और सचिव भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला की सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि पशुओं की देखभाल बेहतर तरीके से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button