अमेठीउत्तर प्रदेशभ्रष्टाचारराजनीतिराज्य खबरें
भूमाफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर
कब्जाई गई तालाब की भूमि खाली कराई गई

जन एक्सप्रेस/तिलोई /अमेठी : प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विकास खंड सिंहपुर के रामपुर पांवरा गांव में गाटा संख्या 334 और 391 के करीब डेढ़ बीघे तालाब की भूमि को मुक्त कराया।
अवैध कब्जे को ध्वस्त किया
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान तालाब की भूमि पर लहलहा रही गेहूं और सरसों की फसल को नष्ट किया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का ट्रैक्टर चलाया गया और अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आगे भी अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।