नशेड़ियों ने युवक पर करछुल से किया हमला, युवक की हालत गंभीर
पुलिस ने कहा तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई, टिक्की की दुकान पर हुई वारदात
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। एक ग्रामीण सोमवार रात में बेटे के लिए लिए चाट की दुकान पर टिक्की लेने गया। यहां दो नशेड़ियों ने टिक्की बनाने वाली करछुला से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ा गांव के मजरा रम्मनपुरवा निवासी शंभु (38) पुत्र छबीले के बेटे ने सोमवार को आलू की टिक्की खाने की बात कही। जिस पर शंभू बेटे और स्वयं के लिए टिक्की लेने के लिए श्रीनगर बाजार गया। यहां पर दुकान पर वह टिक्की लेने के दुकानदार से कहा। तभी शराब के नशे में दो लोग आ गए सभी ने टिक्की पहले देने की बात कही।
इसी दौरान शंभू ने पहले आने और टिक्की उसे देने की बात कही। जिस पर दोनों नशेड़ी नाराज हो गए, और उन्होंने दुकान से टिक्की बनाने वाली करछुला उठाकर शंभू के चेहरे पर दे मारा। जिससे शंभू गंभीर रूप से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
यहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।