मादक तस्कर की दो करोड़ 30 लाख की संपत्ति होगी कुर्क
एसपी दिनेश सिंह की रहती है शातिर तस्करों पर पैनी नजर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिला प्रशासन व थाना जैदपुर की टीम मादक तस्करी के गिरोह के एक सदस्य अलीम की 2 करोड़ 30 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क करेगी। प्रशासन का अलीम उर्फ़ साधू पुत्र मोहम्मद उमर निवासी टिकरा मुर्तजा पर आरोप है कि वह अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य जीपी सिंह पुत्र साहबलाल निवासी रसूलपुर, सनाउल्लाह पुत्र अतउर्रहमान, मोहम्मद मारूफ पुत्र मोहम्मद यामीन उर्फ चुन्ना व अपने पुत्र मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर मादक पदार्थ की तस्करी करता था। जिससे कमाए हुए धन से उसने अपने गांव टिकरा मुर्तजा में पत्नी तरन्नुम के नाम 10 कीमती भूखंडों को खरीदा है। जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ तीस लाख रुपये है। बता दें कि पुलिस रजिस्टर में आरोपी अलीम उर्फ़ साधू पर थाना जैदपुर व नगर कोतवाली में 6 मुकदमे दर्ज है। जिनमें ज्यादातर मुकदमे गैंगस्टर एक्ट से जुड़े है।
निशाने पर है टिकरा मुर्तजा-उस्मा
जनपद के पूर्व कप्तान रहे तेजतर्रार व इमानदार छवि के धनी एसपी अनुराग वत्स ने जब जिले में तैनाती संभाली। तो सबसे पहले उन्होंने इन्हीं दोनों गांव में अपनी चौकसी बढ़ाई। जिसके बाद धीरे-धीरे शातिर तस्करों की धरपकड़ तेज हुई और उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई । एसपी अनुराग वत्स के चले जाने के बाद जनपद के नए कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने कमान संभाली और इन्हीं दोनों गांव के शातिर तस्करों की कुंडली खंगालने में जुट गए। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने काफी हद तक एएसपी दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह व डिप्टी एसपी सुमित त्रिपाठी की मदद से दोनों गांव के शातिर तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है। लेकिन एसपी अपनी पैनी नजर इन दोनों गांव पर लगातार बनाए हुए है।