वीरांगनाओं की स्मृति में संपन्न हुआ दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति का कार्यक्रम

जन एक्सप्रेस, लखनऊ: शहर के सीएमएस स्कूल, विशालखंड, गोमतीनगर में विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य वीरांगना रानी दुर्गावती और अहिल्यादेवी होल्कर के साहसिक जीवन और योगदान को स्मरण करना था। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
त्रिशूल दीक्षा और पथ संचलन
कार्यक्रम में त्रिशूल दीक्षा का शपथ ग्रहण डॉ. मुद्रा द्वारा संपन्न कराया गया, जबकि पथ संचलन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने किया। अनुशासित वेशभूषा और त्रिशूल धारण किए सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, मां भवानी और वीरांगनाओं के जयघोष के साथ पथ संचलन किया। यह यात्रा सीएमएस स्कूल से शुरू होकर विभिन्न स्थलों से गुजरते हुए वापस सीएमएस स्कूल पर समाप्त हुई।
महिलाओं को प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर के अदम्य साहस और समाज सेवा की चर्चा की। उन्होंने बताया कि अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में विधवा महिलाओं के लिए कानून बदले और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदू समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रांत मंत्री देवेंद्र और प्रचार प्रमुख नृपेंद्र ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम ने नारी सशक्तिकरण और समाज सेवा के लिए महिलाओं को प्रेरित करने का संदेश दिया।