मथुरा वृंदावन की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों को किया गया रवाना

सागर । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले के 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। इसके लिए बुधवार शाम को तीर्थ यात्रियों को सम्मान के साथ स्पेशल बस द्वारा भोपाल भेजा गया। तीर्थयात्री भोपाल पहुंचकर होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। उसके पश्चात गुरुवार को प्रातः 9.50 बजे भोपाल से हवाई जहाज से प्रस्थान कर आगरा पहुंचेगे। आगरा से स्पेशल बस द्वारा मथुरा वृदावन भेजा जाएगा। तीर्थ यात्रियों के लिए चाय नाश्ता भोजन रहने और रूकने की सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा की गई है।
सभी तीर्थ यात्रियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय से स्पेशल बस द्वारा भोपाल रवाना किया। बस को विधायक शैलेन्द्र जैन और महापौर संगीता तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी भी मौजूद थी। संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा अनुरक्षक के रूप में तीर्थ यात्रियों के साथ गए है। इसके पहले कलेक्टर सभाकक्ष में सभी तीर्थ यात्रियों का तिलक लगाकर नारियल, पुष्पमाला से स्वागत किया गया।