एंबुलेंस न मिलने से हादसे में घायल ससुर-बहू ने तोड़ दिया दम….

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ने बाइक में चक्कर मार दी। हादसे में ससुर-बहू की मौत हो गई। हादसा देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। खबर पाकर परिजन रोते-बिलखते पहुंच गए। आक्रोशित घरवालों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोग अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे। भीड़ को बेकाबू होता देख अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर एसडीएम संदीप कुमार और एसीपी मौके पर पहुंचे। हालात काबू होता न देख कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई।
हायर सेंटर ले के लिए नहीं मिली एंबुलेंस
हादसा खेरागढ़ थाना क्षेत्र के कागारौल रोड पर हुआ। थाना क्षेत्र के ही विधोली गांव निवासी बबलू (40) अपनी बहू रीता (23) के साथ बाइक पर जा रहे थे। तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। लोगों ने घायलों को नजदीकी सीएचसी पर पहुंचाया। हालत नाजुक देखते हुए वहां से हायर सेंटर के सलिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस न होने पर उन्हें हायर सेंटर पर ले जाने में देरी हुई।