वायरल
त्योहारी मांग से सभी खाद्य तेलों के भाव सुधरे
तेल-तिलहनों के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। दूसरी ओर रुपये में कमजोरी से भी सभी आयातित खाद्य तेलों की कीमतें बढ़ी हैं जिससे इनके भाव में सुधार आया है। बाजार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में तेजी है और शिकॉगो एक्सचेंज भी दो दिन से तेज था। हालांकि, आज इसमें मामूली गिरावट देखी गई। सूत्रों ने कहा कि गुजरात में आगामी दिवाली त्योहार के चलते और मूंगफली के भाव ऊंचे बने रहने से बिनौला की मांग बढ़ी है जिससे इनके भाव सुधार दर्शाते बंद हुए। वहीं मूंगफली की तुलना में बिनौला सस्ता पड़ने से भी इनकी मांग बढ़ी है।