मनोरंजन

पहले सप्ताह में फिल्म ‘फुकरे 3’ ने की 60 करोड़ से अधिक की कमाई

मुंबई। वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टार फुकरे 3 ने पहले सप्ताह में 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘फुकरे-3’ 28 सितंबर को रिलीज हुयी थी।फिल्म फुकरे 3 कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है।फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है
फिल्म फुकरे 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फुकरे वर्ष 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, प्रिया आनंद, मंजोत सिंह, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारे लीड रोल में थे। फुकरे के 04 साल बाद 2017 में फुकरे रिटर्न रिलीज हुई थी। अब पूरे 05 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट फुकरे 3 रिलीज हुआ है।
दो पार्ट में रिलीज होगी जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म ‘देवरा’ दो पार्ट में रिलीज होगी। ‘देवरा’ के निर्देशक कोरातला सिवा ने इस फिल्म की रिलीज और पार्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है।कोरातला सिवा ने फिल्म देवरा के ट्विटर पेज पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इस बात की जानकारी दी गयी है,फिल्म देवरा दो पार्ट में बनाई गई है, जिसके चलते इस फिल्म का पहला पार्ट 05 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button