देश
अमरनाथ यात्रियों के लिए पंचतरणी में भंडारे के लिए शिव भक्तों का पहला जत्था रवाना
फतेहाबाद । अमरनाथ जाने वाले शिव भक्तों के लिए श्री शिव सेवा मंडल ट्रस्ट फतेहाबाद का 25वां विशाल महा भंडारा एक जुलाई से 31 अगस्त तक पंचतरणी, जम्मू-कश्मीर में लगाया जाएगा। इसके लिए 40 शिव भक्तों का पहला जत्था मंडल ट्रस्ट के सचिव मोहन लाल असीजा के नेतृत्व में माजरा रोड स्थित श्री शिव सेवा मंडल ट्रस्ट के आश्रम से शुक्रवार को रवाना हुआ।
अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाए जाने वाले भंडारे के लिए पहले जत्थे को समाज सेवी प्रेम तनेजा माजरा वाले, देसराज मुटरेजा व मुनीष स्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था तीन दिन बाद पंचतरणी पहुंचेगा। श्री शिव सेवा मंडल ट्रस्ट के प्रधान व संरक्षक पंडित चरणजीत शर्मा ने बताया कि अनौपचारिक रूप से 26 जून से शिव भक्तों के लिए भंडारा शुरू हो जाएगा