उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
इंडेन गैस से भरी ट्रक का हुआ एक्सीडेंट सिलेंडरो मे से होने लगा गैस रिसाव सूचना
फायर अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुचे रिसाव को कराया बंद

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जलालपुर थानाक्षेत्र के रेहटी गांव के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक संख्या UP 65 KT 7947 चालक चन्द्रजीत यादव द्वारा बावतपुर से आजमगढ़ के लिए जा रहा था अचानक हाइवे पर रेहटी गेट के पास एक्सीडेंट हो गया है तत्काल ड्राइवर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी सूचना मिलते ही फायर अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी अपनी पूरी यूनिट के साथ मौके पर पहुच गये सभी सिलेंडर को एकत्र कराकर लीकेज को ठीक कराया तथा ट्रक खराब होने के कारण गाड़ी मालिक से बात कर दूसरी ट्रक भेजकर अनलोडिंग कराने को बताया तथा फायर रिस्क को दृष्टिगत रखते हुए फायर टैंकर मय यूनिट के सहित घटनास्थल पर ही अनलोडिंग तक रुकने हेतु निर्देशफायर अधिकारी ने दिया






