अमेठी में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार अपराधी गिरफ्तार
अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा

जन एक्सप्रेस/अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मोहनगंज थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग पर स्थित एक कोठरी में चल रही इस फैक्ट्री से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस स्थान पर अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें तीन पूर्ण निर्मित तमंचे, तीन अर्धनिर्मित तमंचे, सात अर्धनिर्मित नाल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, हथियार बनाने के उपकरणों में धौकनी, छोटा सिलेंडर, हथौड़ी, आरी, कटर, पेंचकस, तार, छेनी, स्क्रू और 33 स्प्रिंग भी जब्त किए गए।
कई आपराधिक मामले लंबित
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान रायबरेली के नसीराबाद निवासी राघवेंद्र सिंह, जगदीशपुर अमेठी के पंकज कुमार सिंह, मोहनगंज अमेठी के अंकित सिंह और जगदीशपुर अमेठी के महेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पंकज सिंह उर्फ राजू पर जिले के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य अभियुक्तों के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस सफलता पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।