रतन टाटा की स्मृति में स्वामी दयानंद नेत्रालय खूंटी में निःशुल्क संकल्प नेत्र ज्योति पखवाड़ा का आयोजन
खूंटी । टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व निदेशक स्व रतन टाटा की स्मृति में खूंटी के अनिगड़ा स्थित सर्वांगीण ग्राम विकास संस्था में गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा का आयोजन किया जा रहा है। उनकी स्मृति में स्व रतन एन टाटा स्मृति संकल्प नेत्र ज्योति पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्व रतन एन टाटा स्मृति संकल्प नेत्र ज्योति पखवाड़ा का का समापन 30 अक्टूबर को होगा। स्वामी दयानंद नेत्रालय खूंटी, देव शांति नेत्रालय बीरु (सिमडेगा) और सदर अस्पताल चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) में निःशुल्क मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि 2006 मे ज़ब अस्पताल की़ योजना पर कार्य चल रहा था, उस समय इस अस्पताल को तत्कालीन सीएमडी मुथू रमन ने अपनी टीम को अनिगड़ा भेजा था, जिसका नेतृत्व उनके निजी सचिव विजय राणा ने किया था। टाटा ग्रुप्स जोड़ा वेस्ट सिंहभूम मे नेत्र अस्पताल का संचालन क़र रहा है,। वर्तमान सीएमडी टीवी नारायण ने इस कार्य के लिए पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा के प्रयास की़ सराहना की है। नेत्र पखवडात्र के दौरान गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों के नेत्र रोगियों का उपचार और मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा की जा रही है। 15 दिवसीय स्व रतन टाटा स्मृति संकल्प नेत्र ज्योति निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन पखवाड़ा के संबंध में संस्था के अध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन को जनहित में समर्पित कर दिया था। यह जानकारी सर्वांगीण ग्राम विकास संस्था के प्रबंध निदेशक डॉक्टर निर्मल सिंह ने दी।