
जन एक्सप्रेस /महराजगंज/: ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने अभिलेखो के अवलोकन से बाइक चोरी समेत कई अन्य आपराधिक वारदातो को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। बताया जान रहा है कि दोनों अपराधियों का एक सुसंगठित आपराधिक गिरोह है। जो विभिन्न स्थानों और सीमावर्ती क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी व अन्य आपराधिक और अन्य समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते लोगो में भय का माहौल है। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद पुलिस प्रशासन ने जितेन्द्र साहनी व कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाहा के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें में कहा गया है कि जितेन्द्र साहनी ग्राम चैनपुर थाना कोठीभार व कृष्णा उर्फ छोटू कुशवाहा ग्राम शेषपुर थाना कोठीभार के साथ संगठित होकर आर्थिक , छेत्रिय व बुनियादी लाभ कमाने के लिये महराजगंज जनपद के अलग-अलग स्थानों और सीमावर्ती क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने जैसा अपराध करते है।
चोरी वाहनों को नेपाल राष्ट्र में औने पौने दामों में बेचते है। इनके द्वारा गैंग बनाकर समाज विरोधी कार्य किया जा रहा है। आपराधिक गतिविधियों मे रहकर आरोपित लोगों को डराने धमकाने के कार्य में भी शामिल हैं। उक्त दोनों आरोपी चोरी और कई अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इनकी अनचाही गतिविधियों से क्षेत्रीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपिओं के खिलाफ धारा 3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत (गैगस्टर) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।