स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का हुआ आयोजन
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर। कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह के निर्देशानुसार चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा गोद लिए गए भारत के प्रथम जैव संवर्धित गांव अनूपपुर में सोमवार को स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायका श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, विधायक अकबरपुर रनिया द्वारा, पूर्व सांसद माननीय श्री अनिल शुक्ला वारसी जी की गरिमामई उपस्थिति में किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कैंप विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के सिंह एवं उनकी चिकित्सा टीम द्वारा किया गया जिसमें 255 बच्चों, महिलाएं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के अनुसार दवाएं वितरित की गई। परीक्षण टीम में डॉ. के के पांडे, डॉ. डी पी पांडे एवं विजय शंकर आदि उपस्थित रहे। संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन डॉ. आरपी सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डॉ. अशोक कुमार अध्यक्ष केवीके दिलीप नगर कानपुर के सक्रिय सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में केवीके दिलीप नगर के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार डॉ चंद्रकला डॉ निमिषा अवस्थी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ अनिल कुमार सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद ने भाग लिया।