
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी, उत्तराखंड।उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। मोरी ब्लॉक के मोर गांव में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र महज 3 साल और 10 महीने बताई जा रही है।
बारिश और भूस्खलन बना काल
लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की वजह से मोरा गांव में एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर के भीतर था। मलबे में दबकर चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय गुलाम हुसैन, 23 वर्षीय रुकमा खातून, 3 वर्षीय आबिद और 10 महीने की सलमा के रूप में हुई है। ये सभी गुजर समुदाय से ताल्लुक रखते थे और मकान में किराए पर रह रहे थे।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से शवों को बाहर निकाला। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मुआवज़े की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में भूस्खलन और मकान गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।