IPLक्रिकेटखेल

धोनी बनाने जा रहे इतिहास, इन 11 खिलाड़ियों के साथ CSK मचाने जा रही तूफान | CSK VS MI Live IPL

जन एक्सप्रेस/नई दिल्ली: MI के खिलाफ मैच से पहले CSK के पूर्व कप्तान थाला एम एस धोनी ने एक बड़ा बयान दे दिया है। MI vs CSK से पहले धोनी ने अपने आईपीएल फ्यूचर को लेकर रिएक्ट किया है। जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए धोनी ने उस सवाल का जवाब दिया है। जिसकी चर्चा फैन्स भी कर रहे हैं। दऱअसल, धोनी ने बता दिया है कि वो आईपीएल में सीएसके की ओर से कब तक खेलते रहेंगे। माही ने अपने आईपीएल फ्यूचर को लेकर कहा, मैं जब तक चाहूं CSK के लिए खेल सकता हूं यह मेरी फ्रैंचाइज़ी है। अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हूं, तो वे मुझे घसीट कर ले जाएंगे।” धोनी इतना कहकर मुस्कुराने लग जाते हैं।

ख़तरनाक लय में दिख रहे है थाला
43 साल की उम्र और इंटरनेशनल क्रिकेट से 5 साल पहले रिटायर होने के बावजूद बल्लेबाज़ी में धोनी की लय, उनकी फिटनेस, बाजुओं में ताक़त किसी भी पहलू में थाला कमज़ोर नज़र नहीं आ रहे है। प्रैक्टिस सेशंस में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और चौकन्नी आँखों के साथ तेज हाथों वाली जादुई विकेट कीपिंग के साथ माही इस सीज़न फिर CSK को ट्रॉफी जिताने और अपने फैंस को एंटरटेन करने की मंशा लेकर मैदान पर उतरेंगे। और विपक्षियों को अपनी सेना के साथ मिलकर धूल चटा देंगे।

धोनी इतिहास रचने के करीब
धोनी के पास आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यदि धोनी 19 रन बना पाने में सफल रहे तो वो आईपीएल इतिहास में सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ऐसा कर धोनी सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। रैना ने सीएसके के लिए आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं। वहीं, धोनी ने सीएसके के लिए आईपीएल में 4669 रन बनाए हैं।

सीएसके(Probable11): रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।

mi vs csk ipl 2025 live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button