आग से सैंकड़ों झुग्गियां जलकर हुई राख , 2 बकरियां जलकर हुई राख
2 बकरियां जलकर हुई राख और मुर्गियों की भी आशंका

जन एक्सप्रेस, गाजियाबाद: गाजियाबाद जनपद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम थान अंतर्गत कनावनी गांव में सुबह आग लगने के कारण सैकड़ो झुग्गियां जलकर राख हो गई है। आग इतनी भयावह थी कि सैकड़ों झुग्गियों को स्वाहा का4 दिया। जिससे रहने वाले के खाने पीने से लेकर रोजमर्रा के सामान जलकर स्वाहा हो गया है। बताया जाता है कि गांव की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि को किराए पर देकर कुछ लोग पैसे वसूलते थे। जिसमें बिजली और अन्य सुविधाओं के किए संबंधित विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत रहती थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है । मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पॉल ने बताया कि शुभ जैसे ही सूचना मिली तत्काल दमकल दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन आग इतनी ताजी से फैली कि झुग्गियां जलकर राख हो गई । घास फूस और प्लास्टिक की बनी झुग्गियों में आग तेजी से फैली । शी पॉल ने बताया कि कर्मचारियों की तत्परता और कार्यकुशलता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है , लेकिन 2 बकरियां और कुछ पक्षियों के जलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कुल 7 से 8 अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने में लगी।
जीडीए के अधिकारियों की खुली कलई
गांव वालों ने बताया कि कनावनी गांव में उक्त जमीन को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित करके अधिग्रहित किया गया है। जिसके बाद उसकी सुरक्षा और चल चौबंद व्यवस्था नहीं होने के कारण खुले होने के कारण अवैध झुग्गियों से लोग अवैध रूप से किराए वसूलकर कमाई कर रहे हैं। जिसमें विभागीय कर्मचारियों की कथित रूप से मिली भगत भी है । आज भी बदस्तूर दूसरी तरफ हज़ारों झुग्गियां खड़ी है । जिनसे मासिक किराया वसूला जा रहा है । ज्ञात हो कि दिल्ली एनसीआर की सबसे महंगी कालोनियों में शुमार इंदिरापुरम का क्षेत्र इसी गांव का बदला स्वरूप है। कनावनी गांव की जमीनों का अधिग्रहण करके गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अहिंसा खंड क्षेत्र निर्मित किया है।
वोटर नोएडा के एवं थाना गाजियाबाद , कनावनी गांव की अजब कहानी
कनावनी गांव की बड़ी विडम्बना विधानसभा और लोक सभा नोएडा और थाना गाजियाबाद का इंदिरापुरम लगता है । दो जनपद की योजनाओं के अधीन आने के बाद भी यहां का विकास समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण ऐसी जमीनों पर अवैध कब्जे करके दबंग भूमि पर अवैध झुग्गियों के कारण मोटी किराए की वसूली करने में लगे हैं। बिजली विभाग के संविदा पर कार्यरत और कुछ निजी कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी कराकर बिजली दिया जा रहा है। करोड़ों की बेशकीमती जमीन कनावनी गांव को पूरे दिल्ली एसीआर में सभी जानते हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता के कारण यह गांव आजतक सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जबकि इन पर दबंग कब्जा करके मोटी किराएदारी बना रहे हैं।