रैली के दौरान फायरिंग में घायल हुए इमरान खान
पाकिस्तान के वजीराबाद में अपनी ‘असली आजादी’ रैली के दौरान गुरुवार को हुई फायरिंग में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के पैर में चोट लग गई। एआरवाई न्यूज के मुताबिक घटना जफराली खान चौक पर हुई। घटना में चार अन्य घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान में इमरान खान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ रैली निकाल रहे थे इसी दौरान उन पर किसी अज्ञात ने फायरिंग कर दी। इमरान खान को केवल पैर पर चौट आयी हैं। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं।
घटना के तुरंत बाद, इमरान खान को कंटेनर से बुलेटप्रूफ वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया। रैली के वीडियो में इमरान खान को ट्रांसफर करते हुए देखा जा सकता है। डॉन न्यूज टीवी ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गोलियां चला दीं।
पार्टी प्रमुख इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग में PTI नेता फैसल जावेद घायल हो गए। चैनल ने कहा कि अन्य लोगों के भी घायल होने की आशंका है। पीटीआई के फारुख हबीब ने कहा है कि वजीराबाद में उनके कंटेनर के पास फायरिंग में पार्टी प्रमुख इमरान खान घायल हो गए हैं।