विदेश

अजरबैजान प्लेन क्रैश में 42 लोगों की मौत, हादसे में कई लोग घायल

कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें पांच क्रू मेंबर्स थे। यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था।

कजाकिस्तान सरकार का कहना है कि अजरबैजान प्लेन क्रैश में 42 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के वक्त विमान में भयंकर आग लग जाती है. इसके बाद पूरा प्लेन जलने लगता है। विमान के क्रैश होने को लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं।

अजरबैजान एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हादसाग्रस्त विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था। इसका नंबर था J2-8243. बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. अकातू से तीन किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया।

Read Also:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button