खेल

सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत ने दिया 169 रनों का लक्ष्य

टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया। जीत के लिए इंग्लैंड को 169 रन बनाने होंगे। भारत की शुरुआत काफी खराब रही महज 9 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। जब केएल राहुल सिर्फ 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बने। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच से एक साझीदारी जरूर हुई लेकिन यह काफी धीमी रही। रोहित शर्मा को क्रिस जॉर्डन ने 27 रनों के स्कोर पर आउट किया। टी20 विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी आज कुछ खास कमाल नहीं किया। महज 10 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर आदिल रशीद के शिकार बने।
एक छोर पर विराट कोहली लगातार डटे रहे। बाद में उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई। विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्के शामिल थे। विराट कोहली क्रिस जॉर्डन की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी दूसरे छोर से जारी रही। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button