खेल

महिला एशिया कप में भारत को पाक से छह साल बाद मिली हार

महिला एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से भारतीय टीम को 13 रन से मात दी है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 124 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की टीम में निदा डार ने 56 रन जड़े और दो विकेट भी झटके। निदा ने भारत के दो अहम बल्लेबाजों जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पवेलियन भेजा।

कि भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने से पहले इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी थी। पाकिस्तान की टीम को निदा डार के दमदार खेल की बदौलत मजबूत पकड़ मिली। निदा की पारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 137 रन बनाए। निदा ने अपनी पारी में 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। निदा के अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 58 गेंदो में 76 रनों की साझेदारी भी की। पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

वहीं मैच में भारतीय गेंदबाजों की तरफ से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में कुल 27 रन दिए और पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया। उन्होंने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली को 17 रन के स्कोर पर स्टंप आउट किया। इसके बाद ओमेमा सोहिल शून्य पर ही एलबीडब्ल्यू हो गई। दिप्ती ने अपनी पारी में 16 रन भी बनाए। पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट हासिल किया।

मेघना और स्मृति ने की ओपनिंग

भारत की तरफ से सबिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने उतरी। सबिनेनी मेघना के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वो नश्रा संधु की गेंद पर 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुई। भारत का दूसरा विकेट जेमिमा रोड्रिग्स का गिरा, जिन्हें निदा डार ने दो रन के स्कोर पर आउट किया। स्मृति मंधाना 17 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने पारी में दो चौके लगाए।

भारत का चौथा विकेट पूजा वस्त्राकर के रूप में गिरा, जो अपनी साथी दयालन हेमलता के साथ उत्पन्न हुई गलतफहमी के कारण आउट हो गई। इसके बाद दयालन हेमलता भी पिच पर अधिक समय तक नहीं टिक सकी। वो मात्र 20 रन बनाकर तुबा हसन की गेंद पर बोल्ड हो गई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। हालाकि इसी बीच छठा विकेट दीप्ति शर्मा के तौर पर लगा, जो 16 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान हरमन प्रीत मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गई। राधा यादव मात्र तीन रन बनाकर बाउंड्री पर आलिया रियाज को कैच दे बैठीं और आउट हो गई। भारत का नौवां विकेट ऋचा घोष के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर आउट हुई। हालांकि अंत में टीम 13 रनों के अंतर से मैच से हाथ धो बैठी।

ऐसा रहा है अब तक टूर्नामेंट

अब तक के टूर्नामेंट में पाकिस्तान पिछले मैच में थाईलैंड से हार गया था। इससे पूर्व पाकिस्तान ने मलेशिया और बांग्लादेश को मात दी थी।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button