खेल
महिला एशिया कप में भारत को पाक से छह साल बाद मिली हार
महिला एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से भारतीय टीम को 13 रन से मात दी है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 124 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की टीम में निदा डार ने 56 रन जड़े और दो विकेट भी झटके। निदा ने भारत के दो अहम बल्लेबाजों जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर को पवेलियन भेजा।