ऑटोलिफ्टर गैंग का भंडाफोड़: चोरी की 12 बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बहराइच । दरगाह पुलिस ने बुधवार को ऑटोलिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी ने चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 12 हजार का पुरस्कार देने की बात कही है।
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि अनार कली मार्ग पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया। उसके बताए जगह से पुलिस ने नूरुद्दीन चक से पुलिस ने चोरी की कुल 12 बाइक बरामद की।
पुलिस अधीक्षक ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बाइक चोर कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा टेपरहा कोठी निवासी कमरूदीन उर्फ भूरे है। उसने बताया कि उसका साथी अरमान उर्फ नाचे जो थाना दरगाह शरीफ का रहने वाला है। वह चोरी की बाइक खरीदने के लिए आने वाला था। तभी पुलिस ने पकड़ लिया। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, जबकि बरामद बाइक को सीज कर दिया है।