महंगाई विपक्ष का मुद्दा है, जनता का नहीं – सांसद अजय टम्टा
बहराइच । मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए जनपद बहराइच पहुंचे उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। महंगाई के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई केवल विपक्ष का मुद्दा है जबकि देश में कोई महंगाई नहीं है। अगर महंगाई होती तो हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज नहीं दे पाते।
गरीब कल्याण सेवा सुशासन के 9 वर्ष पूर्ण होने पर गुल्ला वीर मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री संजय निषाद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम कारण टेकरीवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह एवं जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज नौ वर्ष में भारत शक्तिशाली भारत, समृद्ध भारत, गरीबों की सेवा में सतत खड़ा रहने वाला भारत बना है। आज भारत के कृषकों का सम्मान, व्यापारियों का सम्मान व माताओं का सम्मान बढ़ा है।
धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश में योगी की सरकार है । अब कोई धर्मांतरण का खेल नहीं चलेगा। इसके पीछे जो लोग भी होंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों द्वारा पोषित किये गए गुंडों का अब सफाया किया जा रहा है। इस दौरान जिला महामंत्री डॉ. जितेंद्र, नन्हेलाल लोधी, धीरेंद्र मोहन आर्य, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राहुल राय, सुषमा चौधरी, जिला मंत्री सुनील श्रीवास्तव, डिंपल जैन, ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष रुपईडीहा उमाशंकर वैश्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।