खेल

विराट-रोहित जैसे बहुत आएंगे, दूसरा MSD मिलना मुश्किल

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। हार के बाद से लगातार टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई है। गौतम गंभीर ने एक टीवी कार्यक्रम में बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए टी-20 विश्व कप, 50 ओवर का विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं।
गौतम गंभीर ने कहा कि शायद रोहित शर्मा की तरह और उनसे ज्यादा डबल सेंचुरी कोई लगा दे, विराट कोहली से ज्यादा शतक कोई लगा दे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान 3 आईसीसी ट्रॉफी इन जीत पाएगा। वहीं, टीम इंडिया की हार पर गौतम गंभीर ने एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में गौतम गंभीर साफ शब्दों में लिखा कि आप केवल उन लोगों से अपेक्षा करते हैं जो हमेशा प्रदर्शन कर सकते हैं। गौतम गंभीर रा यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कि टी-20 विश्व कप 2007 में जब टीम इंडिया विजेता बनी थी, तभी गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा 2011 के एकदिवसीय विश्वकप के फाइनल में भी गौतम गंभीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। भारत का ‘मानमर्दन’ करके इंग्लैंड फाइनल में

स्टार बल्लेबाजों के बल्ले ऐन मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button